Translate

Saturday, December 22, 2012

लाठी चार्ज

 चलती बस में गैंग रेप से गुस्साए लोगों पर शुक्रवार को प्रदर्शन करने के लिए भले ही केस हो गया हो, लेकिन इस बात का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा। शनिवार सुबह भी हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रायसीना हिल्स से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। भीड़ ने इस दौरान कई बार फिर सुरक्षा घेरा तोड़ा। इस पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोलों और पानी की बौछार की गई। बाद में पुलिस कुछ लोगों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास लेकर गई और उन लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पिछले 6 घंटे से प्रदर्शनकारी विजय चौक पर जमे हुए हैं

No comments:

Post a Comment